सादर जय जिनेन्द्र!

आपको इस वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारियां कैसी लगी.
हमें आपका जरूर कराएं।

जैन धर्म में शास्त्र आराधना का पर्व है – श्रुत पंचमी

Shrut Panchami - श्रुत पंचमी
Spread the love

जैन धर्म में शास्त्र आराधना का पर्व है – श्रुत पंचमी

भगवान महावीर के मोक्ष गमन के पश्चात 683 वर्ष तक श्रुत परंपरा चलती रही और इस समय तक श्रुत को लिपिबद्ध करने का कार्य प्रारंभ नहीं हुआ। ईस्वी सन की द्वितीय शताब्दी में गिरनार पर्वत की चंद्र गुफा में तपस्यारत आचार्य धरसेन स्वामी अपनी अल्प आयु जानकर श्रुत विच्छेद के भय से चिंतित हुए क्योंकि उस समय मुनियों की स्मरण शक्ति क्षीण होने लगी थी अतः उन्होंने महिमा नगर जिला सतारा महाराष्ट्र में चल रहे साधु सम्मेलन के आचार्य अरहदबलि को पत्र लिखकर दो योग्य मुनियों को भेजने का अनुरोध किया। आचार्य अरहदबलि के भेजे दो योग्य शिष्य जो कालांतर में पुष्पदंत और भूतबलि नाम से प्रसिद्ध हुए, को आचार्य धरसेन ने जैन आगम का गहन अध्ययन करवाया जिसके परिणाम स्वरूप दोनों शिष्यों ने षटखंडागम नामक ग्रंथ को लिपिबद्ध किया। जिसका एक खंड पुष्पदंत एवं पाँच खंड भूतबली ने लिखे और सन 156 ईस्वी में जेष्ठ शुक्ल पंचमी को ताड़पत्र पर लिखित उक्त ग्रंथ की चतुर्विध श्रावक संघ के द्वारा विधिवत्त पूजा की गई। तब से ही जैन धर्म में श्रुत पंचमी दिवस के अवसर पर शास्त्रों की पूजा भक्ति एवं विनय करने की परंपरा चली आ रही है एवं लोक में यह पर्व श्रुत पंचमी के नाम से विख्यात हुआ।
षटखंडागम ग्रंथ की मूल प्रति ताड़पत्र पर कन्नड़ लिपि में आज भी श्री क्षेत्र मुड़बद्री (कर्नाटक) में विराजमान है। मूल प्रति का प्राकृत भाषा में अनुवाद तीन प्रति में तैयार किया गया था जिसकी एक प्रति विश्व प्रसिद्ध श्री जैन सिद्धांत भवन, आरा में सुरक्षित रखी हुई है।
🏳️‍🌈🏳️‍🌈🏳️‍🌈🏳️‍🌈🏳️‍🌈🏳️‍🌈🏳️‍🌈
तीर्थंकर की ध्वनि, गण धर ने सुनि, अंग रचे चुनि ज्ञान मई;
सो जिनवर वानी, शिव सुख दानी, त्रिभुवन-मानी पूज्य भई
🏳️‍🌈🏳️‍🌈🏳️‍🌈🏳️‍🌈🏳️‍🌈🏳️‍🌈🏳️‍🌈🏳️‍🌈
मिथ्यातम नाश वे को, ज्ञान के प्रकाश वे को,
आपा पर भास वे को, भानु सी बखानी है॥

छहों द्रव्य जान वे को, बन्ध विधि मान वे को,
स्व-पर पिछान वे को, परम प्रमानी है॥

अनुभव बताए वे को, जीव के जताए वे को,
काहूं न सताय वे को, भव्य उर आनी है॥

जहां तहां तार वे को, पार के उतार वे को,
सुख विस्तार वे को यही जिनवाणी है॥

जिनवाणी के ज्ञान से सूझे लोकालोक,
सो वाणी मस्तक धरों, सदा देत हूं धोक॥

है जिनवाणी भारती, तोहि जपूं दिन चैन,
जो तेरी शरण गहैं, सो पावे सुखचैन॥

जिनवाणी माता की जय जय जय
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

जय जिनेन्द्र, आपको यह कंटेन्ट कैसा लगा??? हमें जरूर बताए, जिससे हम आपको और बेहतर कंटेन्ट दे सकेंगे।
+1
18
+1
6
+1
0
+1
4
+1
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TOP